क्या आप फोटोग्राफी का बिज़नस कम लागत में बढ़ाना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग आप के बिज़नस को चूज़ करे आपके कंपटिटर की तुलना मे?
तो आज ही दे अपने बिज़नस को एक नयी उड़ान वेबसाइट के जरिये | फोटोग्राफर की ताकत होती हैं उसकी खीची गयी फोटो । जिसको वह बेहतर तरीके से अपने कस्टमर को दिखाना चाहता हैं |ताकि लोग उनके काम को जान पाए । अगर आप लोगो को अपना हुनर और काबिलियत औरों से अलग होकर दिखाना चाहते तो, आपके फोटोग्राफी बिज़नस के लिए वेबसाइट का होना बहुत जरूरी हैं | क्यूँकि वेबसाइट एक ऐसा माध्यम हैं, जिससे आप अपने खीची गयी तस्वीर को सहेज सकते हैं वो भी बस एक छोटी सी वेबसाइट के ऊपर।
वेबसाइट के माध्यम से ना केवल आप अपने कस्टमर तक बल्कि उन लोगो तक भी पहुच सकते जो आपके एरिया से काफी दूर हैं । आज कल वेबसाइट का होना बहुत जरूरी हैं ताकि लोग आपके पास तक आसानी से पहुच सके ।
वेबसाइट आपके बिज़नस को एक अलग ही पहचान देता है। साथ ही साथ लोगो के बीच एक ऐसा विश्वास भी बनाता है , जिससे लोग आपको ही चुने आपके कंपटिटर के तुलना मे। आप अपने फोटोग्राफी वेबसाइट के जरिये लोगो को अपने बारे में औरअपने सर्विस के बारे मे आसानी से बता सकते हैं, साथ ही साथ ऑनलाइन एप्पोइंटमेंट के माध्यम से कस्टमर आप तक आसानी से पहुँच सकते हैं ।
अगर आप अपने बिज़नस को कम लागत मे बढ़ाना चाहते हैं. तो आज ही वेबसाइट बनवाए कोड्सजेस्चर से, कोड्सजेस्चर एक वेबसाइट ओर सॉफ्टवेयर कंपनी हैं जो आपके बिज़नस को ऑनलाइन करके उसे गूगल पर लाती है। ताकि आपके बिज़नस के बारे में लोग आसानी से जान सके ओर आप तक पहुच सके। आजकल लोग डिजिटल होते जा रहे तो लोग आपके बिज़नस को ऑनलाइन के जरिए ढूंढ रहे हैं । अब वो दिन गया जब लोग को आपके काम के बारे में जानने के लिये इंतज़ार करना पड़ता था । लोग दूर से आए ओर कभी ऐसा हो कि आप उन्हे ना मिल पाये शॉप पे ओर वो आपके सेवाओं के बारे में ना जान पाये ,तो ये चीज़ लोगो के बीच नकारात्मक प्रभाव डालती है। यहाँ कई मर्तबा तो लोग आपसे काम न करवा के आपके प्रतिद्वंदी को दे दें।
फोटोग्राफर एक रचनात्मक विधा है। आपकी वेबसाइट भी उसी लिहाज से सुसज्जित होनी चाहिए। जिससे आपके ग्राहक आपके बारें मे बेहद कम समय मे और आसानी से जान सके। जितने तरीके की आप फोटोग्राफी करते उसका विश्लेषण आप अपनी वेबसाइट पर जरूर रखिए। आपके जो सबसे बेहतरीन कार्यों की फोटो गैलरी है उसे भी अपने वेबसाइट पर परोसे। जिससे आपके ग्राहको की संख्या मे बढ़ोतरी होगी ।
आप अपने वेबसाइट पे नीचे दी गयी चीज़े दिखा सकते हैं:
1 आप अपने फोटोग्राफी वेबसाइट पर अपने बारे में बता सकते हैं जैसे आप कब से काम कर रहे, आपके ब्रांड में कितने अनुभवी फॉटोग्राफर है?
2 आप अपने सर्विस के बारे मे बता सकते हैं ।
3 आप अपनी खीची गयी फोटो दिखा सकते हैं ।
4 आप विडियो भी अपलोड कर सकते हैं ।
5 आप अपने वेबसाइट पर लोगो का रिवियू भी दिखा सकते की लोग आपके और आपके काम के बारे मे क्या सोचते हैं जिससे लोगो के बीच आप अपना एक अच्छा विश्वास बना सकते हैं ।
6 वेबसाइट पर आने वाले लोगो का डीटेल अपने फोन पर एसएमएस से पा सकते साथ ही उनको उचित सलाह दे सकते हैं ।
आइये देखें हमने किन किन फॉटोग्राफर की वेबसाइट बनाई हैं।
www.momentsalbum.com
www.finalexifa.com
www.vaibhavphotography.co.in
www.studiodreamz.com
तो फिर देर किस बात की आज ही बनाइये आप अपना खुद का ऑनलाइन वेबसाइट और कदम रखिए डिजिटल दुनिया में। अभी कॉल करें 9628092950 या 9628092951 या 9918197194 पर । साथ ही ऑनलाइन बुक करें www.codesgesture.com पर ।