आप का व्यापार केवल शटर गिरने तक क्यूँ चला रहे? क्यूँ आप नहीं चाहते की आपकी दुकान आपके शटर गिरने के बाद भी चलती रहे? बिलकुल चाहेंगे ना। आपका पेज आपका अचूक हथियार है जिससे आप अपने प्रतिद्वंदी से एक कदम आगे जा सकते। प्रतिस्पर्धा की दौड़ में जो पहले आगे जाएगा वो जरूर मुनाफा कमाएगा। देश के साथ शहर भी डिजिटल दौड़ में भाग रहा। अगर आपके पास फेसबुक पेज है तो उसपर आप अपने कस्टमर को बांध सकते। अगर आपके पास फेसबुक पेज नहीं तो भी कोई बात नहीं कोड्सजेस्चर टीम का निरंतर प्रयास है शहर के उद्यमियों को और भी सशक्त और ताकतवर बनाया जाए। जिससे वह सिर्फ गोरखपुर तक न सिमट कर पूरे भारत में अपना लोहा मनवाने के लिए तैयार हो जाए।
आइये आपको बिन्दुवार बताते हैं की फेसबुक आपके लिए क्या कर सकता।
- फेसबुक पेज प्रमोशन आपको आपके दुकान या ऑफिस के दायरे के अंदर अपने सेवाओं और वस्तुओं के बारे में लोगों को सूचित करेगा।
- फेसबुक पेज प्रमोशन से आप अपने सेवाओं और वस्तुओं के ऑफर की जानकारी देकर कुछ ग्राहकों को खींच सकते।
- फेसबुक पेज प्रमोशन पर आप त्योहारों और पर्व पर अपने से जुड़े मित्र/ग्राहको को शुभकामना संदेश पाहुचा सकते।
- अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप फेसबुक पेज प्रमोशन के माध्यम से ग्राहको को अपने वेबसाइट पर पहुंचाकर अपने बारे में विस्तार से बता सकते।
- अगर आप कोई नई वस्तु या सेवा का शुभारंभ करें जा रहे तो उसकी जानकारी फेसबुक पेज प्रमोशन पर आसानी से दे सकते।
- अगर आपने फेसबुक पेज पर अपने बिज़नस से संबन्धित व्यौरा भर रखा है तो आपके ग्राहको आप तक बेहद आसानी से पहुँच जाएंगे।
- फेसबुक की लोकप्रियता के मद्देनजर यह कदम आपको एक प्रभावी रूप में शुरुआती तीन महीनो के बाद ही दिखने लगेगा।
अगर आपने अभी तक अपने बिज़नस का फेसबुक पेज नहीं बनाया तो अभी बनाइये। अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है। तो अभी फोन उठाये और कॉल मिलाये 962809250, 9628092951 पर और बूक करें अपनी मीटिंग हमारे आईटी एक्सपर्ट से बिलकुल मुफ्त।
Download PDF